
भीड़भाड़ में सक्रिय उच्चकों का आतंक: शेखपुरा में बुजुर्ग दंपत्ति से 40 हजार की चोरी

भीड़भाड़ में सक्रिय उच्चकों का आतंक: शेखपुरा में बुजुर्ग दंपत्ति से 40 हजार की चोरी
चांदनी चौक स्थित एसबीआई शाखा के बाहर वारदात, पुलिस जांच में जुटी
शेखपुरा: जिले में पुलिस की सख्ती के बावजूद उच्चका गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शाखा के पास एक बुजुर्ग दंपत्ति को शिकार बना लिया गया। अज्ञात उच्चकों ने बुजुर्ग का थैला काटकर 40 हजार रुपये उड़ा लिए।
जानकारी के अनुसार, सदर प्रखंड के कोसुम्भा थाना अंतर्गत जीयनबीघा गांव निवासी मथुरा राम, जो कोसरा हाई स्कूल से सेवानिवृत्त चपरासी हैं, अपनी पत्नी सरस्वती देवी के साथ बैंक से 40 हजार रुपये निकालने आए थे। पैसे की निकासी के बाद वे पासबुक अपडेट करा ही रहे थे कि इसी दौरान चार उच्चकों के गिरोह ने उनका थैला काटकर नकदी गायब कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही बुजुर्ग दंपत्ति फूट-फूट कर रोने लगे। बाद में उन्होंने शाखा प्रबंधक से मामले की शिकायत की, जिसके बाद तुरंत नगर थाना को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बैंक परिसर व उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, फुटेज में तीन संदिग्ध उच्चका बुजुर्ग दंपत्ति के आसपास मंडराते नजर आए हैं। पुलिस अब उनके आधार पर पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है। वहीं, मथुरा राम ने नगर थाना में अज्ञात उच्चकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भीड़भाड़ वाले इलाकों और बैंकों के पास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस सतर्कता बढ़ाने की बात कह रही है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!