
शेखपुरा में आयोजित जनता दरबार में 57 मामलों की हुई सुनवाई, डीएम ने दिया त्वरित निष्पादन का निर्देश

शेखपुरा में आयोजित जनता दरबार में 57 मामलों की हुई सुनवाई, डीएम ने दिया त्वरित निष्पादन का निर्देश
शेखपुरा, 4 जुलाई 2025
आज जिला मुख्यालय स्थित मंथन सभागार में जिलाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में "जनता के दरबार में जिलाधिकारी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखते हुए कुल 57 आवेदन प्रस्तुत किए।
इनमें रास्ता अवरुद्ध करने, मानदेय भुगतान, टीसी निर्गमन, राशन कार्ड पुनः चालू, नाली निर्माण, आवास उपलब्ध कराने, संपत्ति बंटवारा, मृत्यु मुआवजा, भरण-पोषण, बिजली बिल माफ कराने, चयन प्रक्रिया, विद्यालय बाउंड्री, जमाबंदी, भूमि अतिक्रमण, बिजली तार हटाने, रसोइया पद से हटाने, संपर्क पथ निर्माण, शेष राशि भुगतान, कृषि हेतु बिजली, अधिग्रहण विवाद, पानी घर में प्रवेश, चापाकल मरम्मत, आम रास्ते पर अतिक्रमण, सर्वे गड़बड़ी, निर्माण कार्य में बाधा और शिक्षा ऋण जैसे मामलों से संबंधित शिकायतें शामिल थीं।
बरबीघा प्रखंड के मालदह निवासी विकास कुमार ने बताया कि सर्वे गली पर अतिक्रमण से राह अवरुद्ध हो गई है। मदारी के रौशन कुमार ने 2019 से पीआरडी चालक के रूप में कार्य करने के बावजूद मानदेय नहीं मिलने की बात कही। कपासी निवासी सुरेन्द्र कुमार ने अपनी पुत्री की टीसी न काटे जाने की शिकायत की। सामस बुजुर्ग के चुन्नू कुमार ने लोक स्वास्थ्य योजना में ऑपरेटर के रूप में कार्य करने के बाद भी मानदेय न मिलने की समस्या रखी। लोदीपुर के मुसाफिर राम ने गांव में सड़क और नाली का निर्माण गलत स्थान पर कराए जाने की शिकायत की।

इसके अलावा कपासी निवासी सुरेन्द्र पासवान ने राशन कार्ड बंद होने, मिल्कीचक के कमलेश यादव ने घर के चारों ओर रास्ता अवरुद्ध हो जाने, मुसापुर के लोकेन्द्र प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ में भाई द्वारा बाधा पहुंचाने की समस्याएं रखीं।
जिलाधिकारी ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को गुणवत्ता के साथ त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व से लंबित आवेदनों की भी शीघ्र निष्पादन की बात कही। वर्तमान में प्राप्त कुल 433 आवेदनों में से 379 का निष्पादन हो चुका है, 42 लंबित हैं और 12 प्रक्रियाधीन हैं, जिनके शीघ्र निपटारे का निर्देश दिया गया है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के सहायक निदेशक, जिला गोपनीय प्रभारी, जिला जनता दरबार के नोडल पदाधिकारी सहित सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!