
ग्रामीण चिकित्सक के अपहरण का खुलासा, पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को दबोचा

ग्रामीण चिकित्सक के अपहरण का खुलासा, पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को दबोचा
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के मोहली थाना क्षेत्र के राजोचक गांव में रविवार सुबह एक ग्रामीण चिकित्सक के अपहरण का प्रयास किया गया था। घटना उस वक्त हुई जब चिकित्सक मनोज कुमार अपने मोटरसाइकिल से शेखपुरा स्थित क्लिनिक जा रहे थे। इसी दौरान एक कार सवार दो अपराधियों ने उन्हें रास्ते में रोककर जबरन गाड़ी में बैठा लिया और तेज रफ्तार से भागने लगे।
घटना सुबह करीब 8:45 बजे की है। अपराधियों द्वारा जबरन कार में बैठाए जाने के बाद जैसे ही वाहन आगे बढ़ा, तकनीकी खराबी के कारण कार रास्ते में ही रुक गई।
इसी बीच चिकित्सक ने शोर मचाया और स्थानीय लोगों की मदद से खुद को बचाया। शेखपुरा पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। थाना की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण में शामिल वाहन
जब्त किया वहीं दो दिन बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में एक की पहचान नालंदा जिले के बिंद थाना अंतर्गत इस्लामपुर के टोली साठ निवासी सूरज कुमार (उम्र 26 वर्ष) तथा दूसरे की पहचान शेखपुरा जिले के मोहली थाना क्षेत्र के गोदहा निवासी लाइन मंटू कुमार (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है।
इनकी गिरफ्तारी के समय वाहन (पंजीकरण संख्या JH01EH-2685), एक मोबाइल सेट एवं अपहरण में प्रयुक्त रस्सी बरामद की गई।
घटना को लेकर थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 127(2)/109/141(1)/365 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय राकेश कुमार द्वारा जारी प्रेस वार्ता में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया था, जिसमें अरीयरी थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, पु.नि. अरविंद कुमार (डीआईयू शेखपुरा) एवं यू.एस.आई. रामचंद्र महतो शामिल थे। प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शेष अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में सघन अभियान चलाने की बात कही है।

पुलिस की तत्परता से एक बड़ी वारदात टल गई और ग्रामीणों में राहत का माहौल है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार निगरानी और गश्ती तेज
की जाएगी।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!