• Sunday, 03 August 2025
शेखपुरा में राजस्व कार्यों की समीक्षा, लगान वसूली में तेजी लाने का निर्देश

शेखपुरा में राजस्व कार्यों की समीक्षा, लगान वसूली में तेजी लाने का निर्देश

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा में राजस्व कार्यों की समीक्षा, लगान वसूली में तेजी लाने का निर्देश

 

शेखपुरा: शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिलाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लगान वसूली, दाखिल-खारिज, आधार सीडिंग और परिमार्जन प्लस पोर्टल से जुड़े मामलों की प्रगति पर चर्चा की गई।

 

लगान वसूली में तेजी लाने के निर्देश

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कम प्रतिशत में हो रही लगान वसूली पर नाराजगी जताई और सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पंचायतवार शिविर लगाकर वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही, सभी राजस्व कर्मियों को प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर वसूली कार्य करने और दैनिक रिपोर्ट भेजने को कहा गया। कम वसूली करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।

 

परिमार्जन प्लस पोर्टल के 94% आवेदन निष्पादित

बैठक में बताया गया कि परिमार्जन प्लस पोर्टल पर प्राप्त कुल 5774 आवेदनों में से 5431 का निष्पादन हो चुका है, जबकि 343 आवेदन अभी भी लंबित हैं। इन्हें जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

 

दाखिल-खारिज मामलों में मात्र 0.60% आवेदन लंबित

जिले में दाखिल-खारिज के कुल 1,04,150 आवेदनों में से 65,153 को स्वीकृत किया गया है, जबकि शेष विभिन्न कारणों से अस्वीकृत हुए हैं। वर्तमान में केवल 0.60% आवेदन ही लंबित हैं, जिन्हें समयसीमा के भीतर निष्पादित करने को कहा गया।

 

आधार सीडिंग का 86% कार्य पूरा

DSKSITI - Large

जिले में कुल जमाबंदी का 86% आधार सीडिंग हो चुका है। शेष बचे कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

 

भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि देने की प्रक्रिया तेज़

बैठक में सरकारी भूमि को चिन्हित करने और विकास कार्यों के लिए शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही गई। अभियान ‘बसेरा-02’ के तहत सर्वेक्षित भूमिहीन परिवारों को जल्द से जल्द वास भूमि उपलब्ध कराने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

 

बैठक में ये रहे शामिल

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता-सह-जिला गोपनीय पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता सहित सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like