
रक्तदान है महादान: रोटरी क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर, आठ रक्तवीरों ने किया जीवनदायी योगदान

रक्तदान है महादान: रोटरी क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर, आठ रक्तवीरों ने किया जीवनदायी योगदान
शेखपुरा, शनिवार:
रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के तत्वावधान में शनिवार को सदर अस्पताल शेखपुरा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष प्रिंस पी. जे. ने की। "सर्विस एबव सेल्फ" (सेवा आत्म-से ऊपर) की भावना के तहत रोटरी क्लब हर माह की 2 तारीख को विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित करता है।
आज के शिविर में आठ रक्त वीरों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदाताओं में रोटेरियन संजय कुमार, रोटेरियन पिंकेश आनंद, रोटेरियन विनोद कुमार सिंह, रोटेरियन उमेश भादानी के अलावा देवानंद जी, धनंजय कुमार, राकेश रंजन और राजेश गुप्ता शामिल थे।
इस सफल आयोजन में सदर अस्पताल के रणवीर कुमार ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की देखरेख रोटरी क्लब के वरिष्ठ रोटेरियन डॉक्टर रामाश्रय प्रसाद सिंह, डॉक्टर प्रो. रमाकांत प्रसाद सिंह, ट्रेजरर रोटेरियन शंभू प्रसाद मंडल, रोटेरियन संजीव कुमार, रोटेरियन अमित कुमार और रोटेरियन अविनाश कुमार ने की।





Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!