
शेखपुरा में 'जनता के दरबार में डीएम' कार्यक्रम में दारू पीकर गाली देने की शिकायत

शेखपुरा में 'जनता के दरबार में डीएम' कार्यक्रम में दारू पीकर गाली देने की शिकायत
शेखपुरा:
शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में "जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 34 मामले दर्ज किए गए, जिनमें अधिकांश मामले जमीन विवाद, प्राथमिकी दर्ज कराने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलने, भुगतान में देरी, राशन कार्ड, अतिक्रमण और मारपीट से संबंधित थे।
प्रमुख शिकायतें और समाधान की पहल
1. पैन पुनर्जीवित करने की मांग – ढेउसा निवासी मुकेश कुमार ने अपने गाँव में पैन (जलाशय) को भरकर सड़क निर्माण किए जाने की शिकायत की और इसे पुनर्जीवित करने का अनुरोध किया।
2. जमीन विवाद – उक्सी निवासी ललन कुमार ने बताया कि उनके हिस्से की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है, जिसे मुक्त कराने की मांग की गई।
3. घरेलू प्रताड़ना का मामला – महसौना निवासी रिंकू कुमारी ने शिकायत की कि उनके पति की गैर-मौजूदगी में ससुराल पक्ष उन्हें प्रताड़ित करता है।
4. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित – अकबरबीघा निवासी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि उन्हें कई वर्षों से पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
5. 14वीं वित्त योजना में भुगतान लंबित – कैमरा निवासी तनिक प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्गा स्थान के पास किए गए पेवर ब्लॉक कार्य के लिए ₹3.49 लाख का भुगतान होना था, लेकिन उन्हें अब तक सिर्फ ₹1.07 लाख मिला है।
6. निजी भूमि का सर्वे में नहीं चढ़ना – बलिपुर निवासी संतोष कुमार शर्मा ने शिकायत की कि उनकी निजी जमीन सर्वे में दर्ज नहीं की गई।
7. नाली जल निकासी बाधित – शेखपुरा निवासी संजय कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा सड़क व मिट्टी भरने के कारण उनके मोहल्ले का नाली जल अवरुद्ध हो गया है।

8. अतिक्रमण की शिकायतें – कैमरा निवासी सुरज कुमार और बरुणी निवासी महावीर यादव ने अपनी-अपनी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की।
9. धान भुगतान लंबित – पिंजड़ी निवासी रामाकांत सिंह ने बताया कि उन्होंने पिंजड़ी पैक्स को धान दिया था, लेकिन अब तक भुगतान नहीं मिला।
10. रेलवे द्वारा भूमि अधिग्रहण का भुगतान लंबित – बिंदा देवी ने शिकायत की कि रेलवे द्वारा उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला।
11. शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट की शिकायत – महादेव नगर के विलाश मांझी, सरयुग चौधरी, सारो मांझी और महादेव राम पर शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करने की शिकायत दर्ज की गई।
डीएम ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन ने सभी फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से मामलों का निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को उनके अधिकार और योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनता दरबार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!