• Tuesday, 01 July 2025
नए साल के जश्न में मतवाले कार चालक ने कई को कुचलने का किया प्रयास

नए साल के जश्न में मतवाले कार चालक ने कई को कुचलने का किया प्रयास

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा, शेखपुरा

 
बरबीघा के श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज मैदान में नववर्ष के अवसर पर   मतवाले कार चालक के द्वारा कई लोगों को कुचलने का प्रयास किया गया। लोगों ने भागकर जान बचाई। इस जानलेवा मतवाले कार चालक की मनमानी लगातार तीन बार वहां सामने आया। अंत में लोगों ने जुटकर कार चालक को खदेड़ा तो कार चालक भागने में सफल रहा।
बताया जाता है कि कार चालक बरबीघा के रामपुरसिंडाय गांव का रहने वाला है। इस संबंध में बताया गया कि रामरूची कॉलेज मैदान में नववर्ष के अवसर पर भारी लोगों का जमावड़ा था । तीन- चार जगह अलग-अलग ग्रुप में लोग क्रिकेट और फुटबॉल खेल रहे थे। इसी बीच कॉलेज के मैदान में कुछ युवकों के द्वारा एक लाल रंग की कार को उतारा गया और फुल स्पीड में मैदान में दौड़ा दिया गया। लोगों ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई। इस तरह का प्रयास कार चालक के द्वारा तीन बार किया गया।
 
 
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji
नए साल के जश्न में मतवाले कार चालक ने कई को कुचलने का किया प्रयास
नए साल के जश्न में मतवाले कार चालक ने कई को कुचलने का किया प्रयास

फिर कॉलेज में खेल रहे लोगों ने एकजुट होकर कार चालकों खदेड़ा तो कार चालक भागने में सफल रहा। बताया गया कि खदेड़ने के दौरान कार पर सवार युवकों ने पिस्तौल निकालने की घमकी देकर लोगों को डराने का प्रयास भी किया। उधर, इस संबंध में बता दें कि बरबीघा में किसी तरह की पुलिस गश्ती कहीं भी नहीं दिखाई दी। जहां भी पिकनिक स्पॉट था वहां किसी तरह की पुलिस की व्यवस्था नहीं थी लोग मनमानी करते दिखाई दिए।

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like