• Saturday, 02 August 2025
बीएसएनएल सेवा से परेशान शेखपुरा पुलिस ने लिया  एयरटेल का सहारा

बीएसएनएल सेवा से परेशान शेखपुरा पुलिस ने लिया एयरटेल का सहारा

stmarysbarbigha.edu.in/

बीएसएनएल सेवा से परेशान शेखपुरा पुलिस ने लिया  एयरटेल का सहारा  


 
शेखपुरा :
 
जिले में लंबे समय से चल रही बीएसएनएल नेटवर्क की समस्या को देखते हुए शेखपुरा पुलिस ने अब बड़ा कदम उठाया है। जिले में पुलिस और आम जनता के बीच संपर्क को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अब पुलिस पदाधिकारियों और थानों को एयरटेल सिम से नए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।
 
इसकी घोषणा जिला स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में की गई। पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि बीएसएनएल नेटवर्क की खराब सेवा के कारण आम जनता को शिकायत दर्ज कराने और थानों से संपर्क साधने में परेशानी होती थी। इसी को देखते हुए सभी थानों और वरीय अधिकारियों को नया मोबाइल नंबर दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि अब आम लोग पुलिस पदाधिकारियों से बेहतर तरीके से संपर्क कर सकेंगे और आवश्यक सहयोग पा सकेंगे।
 जारी किए गए आवश्यक मोबाइल नंबर 
 
* पुलिस अधीक्षक – 90318 28200
* अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी – 90318 28201
* साइबर डीएसपी – 90318 28164
शेखपुरा थाना – 90318 28166
* महिला थाना – 9031828177
ट्राफिक थाना – 9031828179
DSKSITI - Large

एससी/एसटी थाना – 9031828178
बरबीघा थाना – 9031828184
अरियरी थाना – 9031828167
शेखोपुरसराय थाना – 9031828188
चेवाड़ा थाना – 9031828170
* कोरमा थाना – 9031828172
बाउघाट ओपी – 9031828175
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन नंबरों पर 24 घंटे शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन जैसे मामलों में भी तुरंत संपर्क कर कार्रवाई की जा सकती है।
पुलिस प्रशासन के इस कदम की आम लोगों ने सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे पुलिस-पब्लिक संबंध मजबूत होंगे और अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like