
शेखपुरा जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, 10 से 17 अक्टूबर तक होगा नामांकन, मतदान 6 नवंबर को

शेखपुरा जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, 10 से 17 अक्टूबर तक होगा नामांकन, मतदान 6 नवंबर को
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र — शेखपुरा और बरबीघा — में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। मतदान 6 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 582 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4 लाख 94 हजार 54 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोनों विधानसभाओं का नामांकन शेखपुरा में होगा। शेखपुरा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) होंगे, जबकि बरबीघा विधानसभा के लिए डीसीएलआर को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव के लिए सशस्त्र बलों की तैनाती के साथ प्रत्येक मतदान केंद्र पर माइक्रो आब्जर्वर मौजूद रहेंगे। सभी 582 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की जाएगी। मतदान केंद्रों को 70 सेक्टरों में विभाजित कर 70 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती की गई है।
चुनाव आयोग की नई व्यवस्था के तहत इस बार मतदान और मतगणना प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाया जाएगा। मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, वहीं निशक्त मतदाताओं के लिए वालेंटियर और व्हीलचेयर की विशेष व्यवस्था की जाएगी। मतगणना शेखपुरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में कराई जाएगी।




Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!