• Tuesday, 01 July 2025
Good News शेखपुरा की बेटी ने जीता राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल तो विधानमंडल में बधाई

Good News शेखपुरा की बेटी ने जीता राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल तो विधानमंडल में बधाई

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा की बेटी ने जीता राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल तो विधानमंडल में बधाई 

पटना/शेखपुरा

कुछ लोग आज भी बेटियों को बेटों से कम समझते हैं परंतु बेटी अपने हौसले, लगन, परिश्रम और अपने जज्बे से इसे झूठ साबित किया है ।कई बार बेटियों के द्वारा अपनी प्रतिभा और क्षमता का लोहा मनवाया गया है । ऐसे ही एक बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर एथलीट में गोल्ड जीता तो विधानमंडल में बधाई की गूंज सुनाई दी।

बिहार विधान मंडल में शेखपुरा की बेटी शिवानी को सभी ने बधाई दी। विधानमंडल में शिवानी सुरक्षा प्रहरी की नौकरी करती है। और वह शेखपुरा जिले के हथियावां गांव निवासी है। शिवानी के गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी गई । 26 मार्च को महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित ऑल इंडिया असैनिक सेवा एथलीट में शिवानी ने 1500 मीटर वर्ग में दौड़ में गोल्ड मेडल जीती। वहीं 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल उसने अपने नाम कर लिया। इस खबर को विधानसभा में विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन में इसकी जानकारी दी।

 

विधानमंडल में विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सभी को जानकारी दी। सभी सदस्यों के द्वारा इस पर शिवानी को बधाई दी गई। मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सदन में ही उपस्थित थे

 

शिवानी की इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर भारतीय जनता पार्टी के अनिल शर्मा ने सभापति से विधानमंडल के सुरक्षा प्रहरी शिवानी को प्रमोशन देने और स्पेशल वेतन वृद्धि देने की मांग भी रखी। जिस पर पूरे सदन ने मेज थपथपा कर इसका स्वागत किया।

DSKSITI - Large

 

बता दें कि शिवानी एथलीट कोटे से ही सुरक्षा प्रहरी की नौकरी कर रही है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like