जमुई और नवादा लोकसभा में जानिए कौन कौन है आपके प्रत्याशी..क्या है चुनाव चिन्ह
जमुई और नवादा लोकसभा में जानिए कौन कौन है आपके प्रत्याशी..क्या मिला चुनाव चिन्ह
शेखपुरा
19 अप्रैल 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए प्रथम चरण का मतदान होना है । जिले के दो विद्यानसभा क्षेत्र है जिसमें शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र जमुई संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत एवं बरबीघा विद्यानसभा क्षेत्र लोकसभा क्षेत्र नवादा के अंतर्गत समाहित है।
इस बार जमुई संसदीय क्षेत्र में कुल 07 के अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है , जिनमें राष्ट्रीय जनता दल से अर्चना कुमारी जिनका चुनाव चिन्ह लालटेन, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) से अरूण भारती हेलीकाॅप्टर चुनाव चिन्ह पर, बहुजन समाज पार्टी से सकलदेव दास हाथी चुनाव चिन्ह पर, लोकतांत्रिक समाजिक न्याय पार्टी से जगदीश प्रसाद टेलीफोन चुनाव चिन्ह पर, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से श्रवण कुमार फुलगोभी चुनाव चिन्ह पर, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट ) से बैट्री टॉर्च चुनाव चिन्ह पर संतोष कुमार दास एवं निर्दलीय सुभाष पासवान एयरकंडीस्नर चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशी के रुप में खड़े है।
नवादा संसदीय क्षेत्र में कल 08 अभ्यर्थी है जिनमें बहुजन समाज पार्टी से रंजीत कुमार हाथी चुनाव चिन्ह पर , भारतीय जनता पार्टी से विवेक ठाकुर कमल चुनाव चिन्ह पर, राष्ट्रीय जनता दल से श्रवण कुमार लालटेन चुनाव चिन्ह पर , भारत जन जागरण दल से आनंद कुमार वर्मा बेंच चुनाव चिन्ह पर ,पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से गनौरी पंडित स्कूल का बस्ता चुनाव चिन्ह पर , भागीदारी पार्टी(पी) से गौतम कुमार बबलू एअरकंडीस्नर चुनाव चिन्ह पर, निर्दलीय गुंजन कुमार अलमारी चुनाव चिन्ह पर एवं निर्दलीय विनोद यादव ऑटो-रिक्शा चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!